रियलमी के दो फोन लॉन्च:रियलमी नारजो 50A में दमदार बैटरी से सिंगल चार्ज में 53 दिन का स्टैंडबाय मिलेगा, वहीं 50i मॉडल में 43 दिनों का स्टैंडबाय होगा
रियलमी ने अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जिसमें रियलमी नारजो 50A और रियलमी नारजो 50i शामिल हैं। रियलमी नारजो 50i की तुलना में नारजो 50A ज्यादा प्रीमियम मॉडल है। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इससे सिंगल चार्ज में 53 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। दूसरी ओर, रियलमी नारजो 50i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
रियलमी नारजो 50A और रियलमी नारजो 50i की कीमत
रियलमी नारजो 50A के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,499 रुपए है। वहीं, इसका 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,499 रुपए में आता है। फोन को ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
रियलमी नारजो 50i के 2GB रैम+32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 8,499 रुपए है। इस फोन को मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
रियलमी नारजो 50A और रियलमी नारजो 50i की सेल 7 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे प्रमुख रिटेल चैनल्स के जरिए उपलब्ध होंगे।
रियलमी नारजो 50A स्पेसिफिकेशन्स
- रियलमी नारजो 50A स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है, जो रियलमी UI 2.0 पर चलता है।
- इसमें 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सेल) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7%है।
- फोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- रियलमी नारजो 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइटस्केप, नाइट फिल्टर, ब्यूटी मोड, एचडीआर, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, टाइम लैप्स, स्लो मोशन और एक्सपर्ट मोड शामिल हैं। फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
- रियलमी नारजो 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में 53 दिन का स्टैंडबाय, 48 घंटे का कॉलिंग, 111 घंटे का स्पॉटीफाई, 27 घंटे का यूट्यूब, 26 घंटे का वॉट्सऐप और 8 घंटे का गेमिंग कर पाएंगे।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में USB टाइप-C पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, GPS, ब्लूटूथ और डुअल-सिम स्लॉट शामिल हैं। फोन का वजन 207 ग्राम है और इसका डायमेंशन 164.5×75.9×9.6mm है।
रियलमी नारजो 50i स्पेसिफिकेशन्स
- रियलमी नारजो 50i की बात करें, तो फोन में 89.5 %स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह Unisoc 9863 चिपसेट पर काम करता है।
- इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन f/2.0 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाले 5-मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरे से लैस है।
- रियलमी नारजो 50i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसका वजन 195 ग्राम है और यह एंडॉयड 11 पर आधारित है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट-C, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 मिलते हैं।