विभिन्न मांगों को लेकर:कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन, एक अक्टूबर को करेंगे बैठक

हनुमानगढ़ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 15 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में लिखा कि महासंघ एवं शासन के मध्य लिखित समझौते की अवहेलना कर खेमराज चौधरी कमेटी बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि मांगों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में लगातार आंदोलन चल रहा है। 1 अक्टूबर को जिला शाखा की बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तय की जाएगी।
16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा जिला एवं उपशाखा स्तर तक जागरुकता अभियान के तहत सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी, उपाध्यक्ष आदराम मटोरिया, कृषि पर्यवेक्षक संगठन के अध्यक्ष जगदीश दूधवाल, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के महामंत्री प्रेम कुमार, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र पारीक, विक्रम, वासुदेव, अमरीश जाखड़, अजय खद्दा, कौशल्या, रोहिताश, सुखदीप, कमलकांत, विनोद ताखर आदि मौजूद रहे।