शैलेंंद्र कुमार ने कहा:भरतपुर रेलवे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन सुविधाओं को बढाएं
पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने 24 सितंबर को भरतपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम ने सभी प्लेटफार्म, पार्किंग स्थल पर मौजूद व्यवस्थाएं देखी और निर्माणाधीन लिफ्ट का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सिंह ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज भरतपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री आदि का भी निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने माल गोदाम का निरीक्षण किया और माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए बीडीयू टीम को विशेष प्रयास करने के लिए के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने डीआरएम पंकज शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि भरतपुर में देश भर से पर्यटक यहां आते हैं। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा, स्टेशन प्रबंधक एसएस मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।