Mon. May 19th, 2025

आईपीएल में आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा मैच

आईपीएल 2021 के 40वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा. राजस्थान की टीम 9 मैचों में 8 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. वहीं हैदराबाद की टीम ने इस साल आईपीएल में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. टीम को 9 में से 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

राजस्थान के लिए जहां अब भी इस आईपीएल में आगे बढ़ने की गुंजाईश बची हुई है वहीं हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में आगे का सफर अब बस अपना सम्मान बचाए रखने की लड़ाई बन गया है. आईपीएल के दूसरे फेज में राजस्थान ने अपने दो मैचों में से एक में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद को दूसरे फेज के अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

हेड टू हेड में बराबरी पर हैं दोनों टीमें 

दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच लीग में अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार बाजी मारी है. वहीं दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 55 रनों से आसान जीत हासिल की थी.

दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने किया है निराश 

आईपीएल 2021 में अब तक दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है. राजस्थान के लिए संजू सैमसन के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. वहीं हैदराबाद के लिए उनके स्टार प्लेयर्स केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के बल्लों से भी रन आए हैं. गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है जहां राशिद खान और और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

कहां देख सकते हैं आज का मैच 

आज चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया नेटवर्क के पास हैंआप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर इस मैच को देखने का आनंद उठा सकते हैंखास बात ये है कि इस बार आप स्टार इंडिया के चैनलों पर आठ अलग अलग भाषाओं में इस मैच को देख सकते हैं

वहीं अगर आप सफर कर रहे है या आप ऐसी किसी जगह पर हैं जहां टीवी मौजूद नहीं है तो आप अपने मोबाइल पर डिज्‍नी हॉट स्‍टार की ऐप पर इस मैच को देख सकते हैंइसके लिए आपको हॉट स्‍टार का सब्स्क्रिप्शन लेना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed