Tue. Apr 29th, 2025

आरएसएस प्रमुख भागवत भजन सुनने पहुंचे पद्मश्री अनवर के घरआरएसएस प्रमुख भागवत भजन सुनने पहुंचे पद्मश्री अनवर के घर

जयपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पद्मश्री अनवर खान के बाडमेर स्थित घर पर पहुंचे। अनवर खान की गायकी के प्रशंसक भागवत राजस्थानी भजन सुनने के लिए यहां पहुंचे। भागवत ने एक कार्यक्रम में अनवर खान से उनके भजन सुनने के बाद कहा था कि वे जब भी राजस्थान आएंगे तो उनके घर जरूर आएंगे। अनवर के घर जाकर भागवत ने अपना वचन भी पूरा किया।
राजस्थानी संगीत की कालजयी रचना पधारो म्हारो देस, जब भी कोई मज़ा हुआ कलाकार गाता है तो लोग सुध-बुध खो देते हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम में तब हुआ जब राजस्थान के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे, तब वहां पर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक अनवर खान ने पधारों म्हारे देस की प्रस्तुती दी, उनकी इस गायकी से संघ प्रमुख प्रफुल्लित हो गए। उन्होंने कार्यक्रम के बाद गायक अनवर खान से चर्चा भी की और उनसे कहा कि वे राजस्थान आने पर भजन सुनने उनके घर जरूर आएंगे। अनवर खान ने बताया कि घर आए संघ प्रमुख ने लोक संस्कृति की रक्षा कर रहे उनके परिवार के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आपकी नई पीढ़ी देश की संस्कृति को आगे बढ़ा रही है वह निश्चित ही प्रशंसनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *