इंदौर में शाम को बदला मौसम का रुख:सामान्य बारिश के साथ कहीं-कहीं रिमझिम, तफरीह के लिए निकले लोग
रविवार दिनभर धूप रहने के बाद शाम को अचानक बादल छाए और शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। शुरू में 15 मिनट तक सामान्य बारिश होती रही और अनुमान था कि अभी और तेज होगी लेकिन फिर अधिकांश क्षेत्रों में रिमझिम होती रही व मौसम में ठंडक घुल गई। रविवार को अवकाश होने के कारण शाम को लोग तफरीह करने निकले थे लेकिन फिर साथ में बारिश का आनंद भी लिया तो कुछ लोग आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पहुंचे। मौसम वैज्ञानिकों ने 29 सितम्बर तक इस तरह ही बारिश की संभावना जताई है।
वैसे करीब 10 दिनों से मौसम का रुख यही रहा है कि दोपहर तक धूप रहने के बाद बारिश शुरू हो जाती है लेकिन रविवार को शाम 4.30 बजे बादल छा गए और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। शहर के कनाडिया, स्कीम 114, देवास नाका, पीपल्याहाना, नवलखा, खण्डवा रोड तथा शहर के मध्य क्षेत्र में करीब 15-10 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान भमोरी, मैकेनिक नगर, मालवा मिल-पाटनीपुरा क्षेत्र की सड़कों पर पानी भरा लेकिन फिर धीरे-धीरे निकासी होती रही जबकि कहीं और ज्यादा पानी भरने की सूचना नहीं है। उधर, महू नाका, एरोड्रम, धार रोड, हातोद रोड क्षेत्र में रिमझिम होती रही।
दूसरी ओर रविवार अवकाश होने के कारण लोग बिलावली, सिरपुर, पीपल्यापाला तालाब सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। वैसे इन सभी पिकनिक स्पॉटों पर हादसों के मद्देनजर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कुछ स्थानों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खापडिया (एग्रीकल्चर कॉलेज) ने बताया कि अभी अरब सागर की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के बीच टर्फ लाइन बनने से इसका इंदौर, मालवा-निमाड़ सहित कई राज्यों में प्रभाव है। इसके चलते 29 सितम्बर तक मौसम बदलने के साथ बारिश भी होगी।