परेशानी:मानसून कमजोर पड़ने से पारा 36 डिग्री पार
जैसलमेर में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद मौसम फिर से सामान्य हो गया है। पिछले दिनों अच्छी बरसात के बाद अब जहां बारिश का दौर थम गया है। जिले में रविवार को दिन भर गर्मी का असर रहा। जैसलमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में गर्मी का असर एकबार फिर बढ़ने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद उमस में भी बढ़ोतरी होने से गर्मी के साथ उमस के कारण पसीने से तरबतर हो रहे है। पिछले दिनों बरसात के कारण मौसम में तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने से आमजन को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा है।