पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब इस मुद्दे पर उठाए सवाल , अपनी सरकार की कोशिशों का भी जिक्र

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आए दिन सरकार को किसी ना किसी की बात पर कोसते नजर आते हैं ऐसे में सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है हरीश रावत ने कहा कि पुष्टाहार के क्षेत्र में #इंदिरा_अम्मा_कैंटिनों का बड़ा भारी महत्व था, इसके जरिए एक तरफ उत्तराखंड के परंपरागत अन्न से बने हुये व्यंजन परोसे जाते थे और दूसरी तरफ ये सब्सिडाइज फूड होता था, जिसमें ₹20 में व्यक्ति भरपूर पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकता था। हमने ऐसी 40 इंदिरा अम्मा कैंटीन खोली, सौ कैंटीन खोलने का हमारा लक्ष्य था। आज इंदिरा अम्मा कैंटीनों की स्थिति बहुत दयनीय हैं कुछ बंद हो गई हैं, कुछ बंद होने की कगार में हैं क्योंकि सरकार अपनी तरफ से जो ₹5 सब्सिडी देती थी प्रति थाली उसको बंद कर दिया गया है।