जूनियर राष्ट्रीय खाे-खाे:राजस्थान की बालिका वर्ग में 7वीं पोजिशन, खेलाे इंडिया के लिए क्वालिफाई

अजमेर भुवनेश्वर उड़ीसा के किट विश्वविद्यालय में 40वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की बालिका टीम कर्नाटक से 2 अंकों से पराजित हो गई। राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम ने 7वीं एवं राजस्थान के बालक वर्ग की 14वीं पोजिशन रही है। उक्त जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की 1 से 8 स्थान पर रहने वाली दोनों वर्गों की टीमें हरियाणा पंचकुला में नंबर 2021 में होने वाले चाैथे खेलाें इण्डिया-2021 खेलों में भाग लेगी।
राजस्थान की बालिका टीम के खेलों इण्डिया, 2021 पंचकुला, हरियाणा के लिए क्वालिफाई पर भंवर सिंह पलाड़ा अध्यक्ष राजस्थान खो-खो संघ, डाॅ. असगर अली, चेयरमेन रेफरी बोर्ड, भारतीय खो-खो महासंघ, राजस्थान खो-खो संघ की सचिव परवीन बानो, कोषाध्यक्ष राम प्रताप गोदारा और अशाेक कुमार, संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी किशनपुरी एवं पदाधिकारियों ने टीम के कोच कृपा शंकर, हरीश मोहम्मद और टीम मैनेजर रोहिताश कुमार व रीना कुमावत एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।