निर्देश दिए:केबिनेट मंत्री ने आवास पर सुनी समस्याएं, दिया आश्वासन

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण पहुंचे। वहीं अपने निवास स्थान पर लोगों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने मंत्री के सामने अपने अभाव अभियोग रखे। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। रविवार को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पोकरण अपने निवास स्थान पहुंचे। केबिनेट मंत्री के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उनके निवास स्थान पहुंच गए। ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री के सामने अपने अपने क्षेत्रों में पानी बिजली व अन्य समस्याओं को रखा। जिस पर केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।