Tue. Apr 29th, 2025

निशुल्क भोजन:नगर परिषद ने उपलब्ध कराया निशुल्क भोजन

नगर परिषद की ओर से रीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों के अलावा पुलिस-प्रशासन व व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। नगर परिषद हिंडौन के सभापति बृजेश जाटव व करौली नगरपरिषद सभापति रशीदा खातून ने बताया कि शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी अभ्यर्थियों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए थे। 25 सितंबर को भी निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई थी जो कि सोमवार को भी जारी रहेगी। विभिन्न स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों की ओर से भी कई स्थानों पर अभ्यर्थियों के ठहरने व खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी।42 मैरिज होम-धर्मशालाओं में की रीट परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्थाप्रशासन की ओर से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था करौली व हिंडौन के सभी मैरिज होमों में की गई।

हिंडौन उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि शहर के 42 मैरिज होम व धर्मशालाओं में की गई थी। इन स्थानों पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने की जिम्मेदारी पटवारियों की डयूटी लगाकर दी गई थी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के ठहराव स्थल से परीक्षा केन्द्र तक वाहनों की भी व्यवस्था करवाई गई थी।बैग को रखवाने की कराई व्यवस्थाअन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर अपने साथ लाए बैगों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा केन्द्र के बाहर सभी दुकानों को बंद करने के आदेश के चलते दुकानें नहीं खुली।

जिससे परीक्षार्थी बैगों को लेकर घूमते नजर आए। बाद में परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए केन्द्राधीक्षक ने कॉलेज परिसर में बैग आदि रखने की व्यवस्था के लिए लगाया जिससे परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली।परीक्षार्थियों को दिए भोजन के पैकेटप्रशासन द्वारा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से छूटने के बाद परीक्षा केन्द्रों पर ही नि:शुल्क भोजन के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की गई। जिसके चलते परीक्षा केन्द्रों पर पैकेट वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *