Fri. Nov 1st, 2024

बीसलपुर बांध में आया 5 Cm पानी:24 घंटे में हुई 7 MM बारिश, बांधों व तालाबों में भरा 60 फीसदी पानी, बढेगा रबी फसल बोआई का रकबा

टोंक जिले में सितंबर माह में भी मानसून मेहरबान है। करीब एक सप्ताह से कई तेज तो कई हल्की बारिश हो रही है। इससे देरी से बोआई करने वाले किसानों को फसलों में लाभ मिलेगा। 24 घंटे में ही जिले में 7 MM बारिश हुई है। इसी के साथ जिले के बांधों व बड़े तालाबों में पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 5 Cm पानी आया है। वहीं, जिले के अन्य बड़े बांधों व तालाबों में भी भराव क्षमता के मुकाबले 60 फीसदी से अधिक से अधिक पानी आ चुका है।

इस साल जुलाई माह में मानसून देरी से सक्रिय हुआ। इसके चलते जिले में खरीफ फसल की बोआई भी करीब एक पखवाड़े देरी से हुई। फिर अगस्त में ठीक बारिश हुई। इससे जिले के करीब 50 फीसदी बांध और तालाब भर गए, लेकिन बांधों और तालाबों के भराव क्षेत्र में बारिश कम होने से जिले अधिकांश बांधों में पानी की आवक आशा अनुरूप नहीं हो पाई है। सितंबर माह भी बीतने वाला है, लेकिन पानी की आवक पर्याप्त नहीं हो पाई है। अभी तक जिले के करीब 30 बांधों व तालाबों में अभी बीसलपुर बांध को छोड़कर जिले के बांधों 60 फीसदी पानी भरा है। हालांकि सितंबर महीने में भी मानसून सक्रिय रहने से जिले की बांधों व तालाबों में पानी आवक बनी हुई है । इसी के साथ अब रबी की फसल की बोआई का रकबा बढ़ेगा। उधर, बीसलपुर बांध में पानी का स्तर 311.83 आरएल पहुंच गया है। बिशुनपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष कुमार बंसल में बताया कि कि रविवार सुबह 8 बजे बीसलपुर बांध का जलस्तर 311.78 आरएल मीटर था।

इस माह बढ़ा दस फीसदी पानी

बाद नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया सितंबर माह में बारिश का दौर बना रहने से जिले के बांधों और बड़े तालाबों में 10 फीसदी पानी बढ़ा है। जेईएन शिवांगी गोयल बताया कि 24 घंटे में जिले में 7 एमएम बारिश हुई है। इसी के साथ बांधों में पानी 60 फीसदी से अधिक हो गया है। जिले की कुल औसत वर्षा 610 MM है। इसके मुकाबले अभी तक 666 MM से अधिक बारिश हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *