लंबित प्रकरणाें पर कार्रवाई की जाएगी:प्रशासन शहराें के संग अभियान में बिजली समस्याओं का हाेगा निस्तारण
अलवर प्रशासन शहराें के संग और प्रशासन गांवाें के संग अभियान में बिजली संबंधी शिकायताें का निस्तारण भी होगा। साथ ही बिजली चाेरी या दुरुपयाेग के लंबित प्रकरणाें पर कार्रवाई की जाएगी। एसई राज सिंह यादव ने बताया कि जिन उपभाेक्ताओं ने बिजली चाेरी संबंधी प्रकरणाें के मामले में राजस्व निर्धारण पुनर्रीक्षण समिति के समक्ष नियमाें के तहत 30 दिन की अवधि में अपील दायर नहीं की है।
ऐसे प्रकरणाें काे निपटाने के लिए अभियान के दाैरान के दाैरान 17 दिसंबर तक की छूट दी गई है। ऐसे उपभोक्ता नियमाें का पालन करते हुए पुराने प्रकरणाें में भी अपील कर सकेंगे। यह बिजली के दुरुपयाेग से संबंधित वीसीआर प्रकरणाें के अपीलीय प्रकरणाें पर लागू हाेगी। अभियान के दाैरान पूर्व में निस्तारित प्रकरणाें पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि बिजली सप्लाई में व्यवधान संबंधी, खराब मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलम्ब, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखना, ढीले तारों को व्यवस्थित करने, बिजली कनेक्शन में विलंब, लोड संबंधी समस्याएं, मांग-पत्र जमा होने पर कनेक्शन देना, बिजली बिल में गड़बड़ी काे दूर करना व अन्य समस्याओं काे भी दूर किया जाएगा। जिन उपभाेक्ताओं पर बिजली बिल बकाया चल रहा है। ऐसे कृषि उपभोक्ताओं को एक मुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट दी जाएगी।