वेदर अपडेट:अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, 28-29 को फिर बारिश के लिए तैयार रहें

बीकानेर आसमान साफ हाेने के साथ ही गर्मी से निजात मिल चुकी है। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस वजह से राहत में कुछ देर कूलर चलाने के बाद पंखे से ही राहत मिली। दिन में भी सुबह से उमस ना हाेने के कारण माैसम सुहाना रहा। तापमान भी सामान्य के आसपास रहा। हालांकि यूपी-बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 28-29 काे प्रदेश में बारिश हाेने के आसार जताए गए हैं लेकिन पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना ज्यादा है।
बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हलकी बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि अब बारिश नहीं भी हाे ताे फसलाें काे काेई नुकसान नहीं हाेगा क्याेंकि ज्यादातर फसलाें में सिंचाई की मांग पूरी हाे चुकी है। पूरे जिले में बराबर बारिश हाेने से अब सिंचाई की दिक्कत नहीं है। इस बीच रविवार काे अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।