सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे झिरन्या, देंगे अनेक सौगातें

खरगोन। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह खरगोन जिले के झिरन्या पहुंचा। यहां वे 1799.70 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा इसी कार्यक्रम में 10477 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जबकि भीकनगांव में आयोजित होने वाले संक्षिप्त कार्यक्रम में 1035.87 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और 4036.23 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान जिले के अपने एक दिनी प्रवास के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ देने के अलावा जनकल्याण संबल योजना के 14475 हितग्राहियों खातों में 321 करोड़ रुपये की राशि आंतरित करेंगे।
लोकार्पण व भूमिपूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। झिरन्या का होगा सेपरेट उपकेंद्र मुख्यमंत्री चौहान झिरन्या प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये के लोकार्पण और भूमिपूजन की सौगात देंगे। कार्यक्रम में उनके द्वारा ऊर्जा विभाग के 287.33 करोड़ रुपये की लागत से बने 16 नवीन उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 34.47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 13 नवीन उपकेंद्रों का भूमि पूजन भी करेंगे। झिरन्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में देखा व सुना जाएगा।