Wed. May 7th, 2025

अभिनंदन:राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल का किया अभिनंदन

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने करौली प्रवास के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा, बाल विवाह सहित अन्य बाल अधिकारों की पूर्ण जानकारी रखना बहुत जरूरी है जिससे उनका कोई शोषण नहीं करे।

उनके किसी मिलने वाले का शोषण हो रहा है तो इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत कर मदद ले सकते हैं। बेनीवाल ने कहा कि सभी बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष, सदस्य व अधिकारी बालकों के संपूर्ण विकास के साथ उनके संरक्षण में नवाचार करें जिससे बालकों का सर्वांगीण विकास हो सके। चेयरमैन बेनीवाल का करौली दौरे के दौरान हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर उनका स्वागत किया गया। नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव, करौली जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद  ओमप्रकाश मामू आदि ने अध्यक्षा संगीता बेनीवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *