Fri. Nov 1st, 2024

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लेकर आएगा छोटे व मध्यम व्यवसायों में खुशी की लहर

नई दिल्ली:आज अमेज़न इंडिया ने 3 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाली अपनी वार्षिक फेस्टिव ईवेंट, ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (जीआईएफ) के दौरान छोटे एवं मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के लिए अनेक अवसर प्रस्तुत किए। एसएमबी को सपोर्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी करते हुएअमेज़न जीआईएफ 2021 लाखों छोटे विक्रेताओं के लिए प्रतिबद्ध हैजिनमें 450 शहरों की 75,000 से ज्यादा स्थानीय शॉप्स शामिल हैं। यह पूरे देश में ग्राहकों को उत्पादों का अद्वितीय संग्रह प्रदान करता है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में लाखों अमेज़न विक्रेताओंअमेज़न लॉन्चपैडअमेज़न सहेली और अमेज़न कारीगर जैसे कार्यक्रमों तथा सर्वोच्च भारतीय एवं ग्लोबल ब्रांड्स के उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न श्रेणियों में देश के अलग-अलग हिस्सोंजैसे लखनऊकानपुरगोरखपुरइलाहाबाद और बरेली आदि से होगा। प्राईम सदस्यों को अरली एक्सेस मिलेगी।

हाल ही में अमेज़न इंडिया द्वारा कमीशन एवं नीलसन द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक अमेज़न.इन के विक्रेता इन त्योहारों के लिए आशान्वित हैं और सर्वे में शामिल 98प्रतिशत विक्रेताओं ने कहा कि टेक्नॉलॉजी अपनाने एवं ई-कॉमर्स से उनके व्यवसाय को लाभ हुआ है। सर्वे में शामिल 78 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेताओं को इस फेस्टिव सीज़न नए ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद है, 71 प्रतिशत को बिक्री के बढ़ने और 71 प्रतिशत को अपने व्यवसाय के चोट से उबरने की उम्मीद है।

सुमित सहाय, डायरेक्टर, सेलिंग पार्टनर सर्विसेस, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘इन त्योहारों पर हम अपने विक्रेताओं को कोविड-19 की महामारी से लगी चोट से उबारने में मदद करने पर केंद्रित हैं। हमारे विक्रेता अपनी आजीविका में सुधार करने के लिए इस अवसर का उपयोग करने के लिए उत्साहित व तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में हमारे पास 91,500 से ज्यादा विक्रेता हैंजिन्हें फेस्टिव सीज़न के दौरान देश में लाखों ग्राहकों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। हमें उम्मीद है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे सभी विक्रेताओं की वृद्धि व सफलता में योगदान देगा।’’ सुमित ने कहा, ‘‘फेस्टिव सीज़न के दौरान हमारे ग्राहकों के लिए हमारा उद्देश्य उन्हें अपनी जरूरत की हर चीज तलाशने में मदद करना और फिर वह चीज उन तक सुरक्षित रूप से पहुंचाना है।’’

स्मॉल बिज़नेस स्पॉटलाईट

इस सालहमने अमेज़न.इन पर एक विशेष स्मॉल बिज़नेस स्पॉटलाईट’ स्टोर लॉन्च कियाजहां ग्राहक अद्वितीय फेस्टिव संग्रहजैसे स्थानीय भारतीय कारीगरों का हैरिटेज़ हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्टभारतीय डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर स्टार्ट-अप्स एवं महिला उद्यमियों की ओर से दैनिक उपयोगिता के अभिनव सामानऔर अपने भरोसेमंद नजदीकी ऑफलाईन स्टोर्स से सामान मंगा सकते हैं। ग्राहक देश में बुनकरों एवं कारीगरों के अद्वितीय कला व क्राफ्ट के उत्पादजैसे उत्तर प्रदेश से बनारसीटेराकोटाचिकनकारीपश्चिम बंगाल से जमदानीधोकरापटचित्रपंजाब एवं हरियाणा से फुलकारी दुपट्टापंजाबी जुत्ती और ब्रासवेयरतेलंगाना से पोचमपल्ली वीव्सगडवाल वीव्स आदि मंगा सकते हैं।

नए अद्भुत लॉन्चडील्स एवं फेस्टिव स्पेशल

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्सजैसे सैमसंगवन प्लसशाओमीसोनीएप्पलबोटलेनोवोएचपीएसुसफॉसिललिवाईसबीबाऑलेन सोलीएडिडासअमेरिकन टूरिस्टरप्रेस्टीज़यूरेका फोर्ब्सबोशपिज़नबजाजबिग मशल्सलैकमेमेबेलीनफॉरेस्ट एसेंशियल्सद बॉडी शॉपवाओनीवियाडाबरपीएंडजीटाटा टीहगीज़पेडिग्रीसोनी पीएस5, माईक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्सहैसब्रोफंसकूलफिलिप्सवेगा आदि के 1,000 से ज्यादा नए उत्पाद लॉन्च शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *