इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली Vs कोलकाता:टॉप-4 में स्थिति मजबूत करने उतरेगी कोलकाता की टीम, दिल्ली की नजरें फिर नंबर-1 पर
IP फेज-2 में मंगलवार को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों से 16 अंक लेकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 10 मैचों से 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। अभी कोलकाता के साथ-साथ तीन अन्य टीमों के भी 8-8 अंक हैं। इस लिहाज यह मैच कोलकाता के लिए ज्यादा अहम है।
दिल्ली की टीम लीग मैचों के बाद टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी। इससे टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे। दिल्ली अगर यह मैच जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 बन जाएगी।
वेंकटेश अय्यर साबित हुए हैं डार्क हॉर्स
इस लेग में वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए डार्क हॉर्स साबित हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 41 नाबाद, 53 और 18 रनों की पारियां खेली हैं। KKR के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, कप्तान ओएन मोर्गन की फॉर्म चिंता का सबब है। आईपीएल 2020 से टी-20 क्रिकेट में मोर्गन का औसत 18.92 और स्ट्राइक रेट 123.72 रहा है। इसमें एक भी अर्धशतक नहीं है।
चोटिल हैं आंद्रे रसेल और स्टोइनिस
चेन्नई के खिलाफ फील्डिंग करते हुए आंद्रे रसेल हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। उनका खेलना तय नहीं है। ऐसे में उनके स्थान पर बेन कटिंग या शाकिब अल हसन में से किसी एक को आजमाया जा सकता है। पिच के धीमे मिजाज को देखते हुए शाकिब को तरजीह दी जा सकती है। दिल्ली के मार्क स्टोइनिस चोटिल हैं। उनके स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका मिल सकता है।
क्या मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे सुनील नरेन
सुनील नरेन ने पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ 32 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी उन्होंने बल्ले के साथ प्रभावित किया था। इन पहलुओं को देखते हुए कोलकाता की टीम नरेन को मिडिल ऑर्डर में भेज सकती है। केकेआर में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण ऑफ स्पिनिंग ऑलराउंडर ललित यादव को फिर मौका मिल सकता है। ललित ने IPL में अब तक कभी भी लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों को बाउंड्री नहीं जमाने दी है। उनके सभी तीन IPL विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज ही रहे हैं। इसमें नारायण और मोर्गन भी शामिल हैं।