ज्ञापन:विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व सेवा परिषद इकाई चाैहटन ने सौंपा ज्ञापन
चाैहटन राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की चाैहटन इकाई ने विगत 3 वर्षों से सरकार की उदासीनता काे लेकर साेमवार पेन डाउन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम काे ज्ञापन साैंपा। राजस्थान पटवार मंडल चौहटन तहसील के अध्यक्ष जस्साराम चौधरी तथा कानूनगो संघ के अध्यक्ष भूराराम चौधरी ने बताया कि 29 सितंबर को राजस्व मंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा।
मांगें न मानने की स्थिति में 2 अक्टूबर से होने वाले प्रशासन गावों के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा। इकाई की 7 सूत्रीय मांगों में परिषद के साथ हुए समझौते के अनुसार पटवारी, भू निरीक्षक, नायक तथा तहसीलदार के वेतनमान में सुधार किया जाए। 3 जुलाई 2021 के समझौते पर पटवारी की 5 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर वरिष्ठ पटवारी वेतन श्रृंखला तथा 2 वर्ष पूर्ण करने पर भू निरीक्षक का वेतनमान देना, पट्टों के पंजीयन का अधिकार पूर्व की भांति उप पंजीयक को ही यथावत रखने, तहसीलदार का पद 50% पदोन्नति से तथा शेष 50 पद सीधी भर्ती से भरने सहित मांगे है।