Wed. May 7th, 2025

प्रदर्शन:मांगों के लिए राजस्व अधिकारियों का प्रदर्शन

दौसा राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वावधान में सोमवार को राजस्व अधिकारियों ने कलम बंद हड़ताल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया कि राजस्व सेवा परिषद के तीनों घटकों ने राजस्थान सरकार के साथ पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में तहसील मुख्यालयों पर कलम डाउन रखकर मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर विरोध जताया। जिला महामंत्री मथुरेश प्रसाद मीणा ने बताया कि यदि सरकार मांगों को शीघ्र लागू नहीं करती है तो 29 सितंबर को राजस्व मंडल का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर राधेश्याम गुर्जर, हरिनारायण मीणा, राजकुमार मीणा, राहुल गंगावत, बाबूलाल मीणा, रामकिशन बैरवा, नायब तहसीलदार भानूप्रताप, राकेश कुमार मीणा, कुलदीप शर्मा, मुरली प्रसाद, प्रेमचंद बैरवा, सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन में बताया कि यदि सरकार शीघ्र आदेश जारी नहीं करती है, तो 2 अक्टूबर से सरकार के प्रशासन गांव के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान का राजस्व सेवा परिषद द्वारा पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

लालसोट | राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार को 7 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने के कारण उपखंड मुख्यालय पर तहसीलों में सभी पटवारियों, भूअभिलेख निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर रहे। इस दौरान तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कानूनगो संघ के कमलेश मीणा, मुकलेश मीणा, संतोष शर्मा, छगन लाल मीणा, दिनेश शर्मा, मुकेश मीणा, बृजमोहन बैरवा सहित अन्य लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

सिकराय | वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में सोमवार को राजस्व सेवा परिषद, कानूनगो संघ एवं पटवार संघ के अधिकारियों-कर्मचारियों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान राजस्व सेवा परिषद अध्यक्ष विनोद गुप्ता, कानूनगो संघ अध्यक्ष सुरेश मीना, पटवार संघ अध्यक्ष पवन गुर्जर, प्रेमराज मीना, उपाध्यक्ष लखन मीना, ध्यान सिंह मीना सहित अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *