प्रशिक्षण:मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का राज्य स्तर पर प्रशिक्षण
बाड़मेर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ और प्रावधानों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में प्रदेश के जिला अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर से आए अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना के विभिन्न पहलुओं और प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया।
बीमा योजना की पृष्ठभूमि, मिलने वाले लाभ, विभिन्न पैकेजेज, योजना से निजी अस्पतालों के जुड़ने की प्रक्रिया, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बनी एंटी फ्रॉड यूनिट, हैल्प-डेस्क तथा आईईसी कार्यक्रम के बारे में बताया गया। जिले की टीम द्वारा सितंबर माह में सभी ब्लॉक स्तरीय टीमों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर प्रशिक्षण के बाद ब्लॉक स्तरीय टीम सीएचसी, पीएचसी से लेकर ग्राम स्तर पर अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। प्रथम फेज में बाड़मेर जिले से जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी व आईईसी उम्मेदाराम जाखड़ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है