Wed. Apr 30th, 2025

बिजली बंद:आज बूंदी में 5 और देई में 3 घंटे बंद रहेगी बिजली

बूंदी डिस्काॅम की और से 132केवी जीएसएस पर मंगलवार को मरम्मत कार्य कराने के कारण 11केवी फीडर नंबर 1 से 6 तक की बिजली सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। चित्तौड़ रोड, टीचर कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, जमाली कॉलोनी, सिलोर रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप, विकासनगर, लंकागेट, धानमंडी रोड, गुरुनानक कॉलोनी, न्यू मानसरोवर कॉलोनी, डीटीओ, बीएसएनएल ऑफिस, मिस्त्री मार्केट, मोरड़ीपाड़ा, बालचंदपाड़ा, सथूर गेट चुंगीनाका, सूरजजी का बड़, नाहर का छोटा, बटक भैरुपाड़ा, नाला का ढाबा, बोहरा मोहल्ला, तिलक चौक पुरानी कोतवाली, शीतलागली, उंदालिया की डूंगरी, अंबेडकर कॉलोनी, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, स्वीटहोम कॉलोनी, कुंभा स्टेडियम के सामने का क्षेत्र, चित्तौड़ रोड एसटीसी रोड की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। उधर, देई फीडर से जुड़े गांवों की मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी एईएन नईम बाबू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *