बीसलपुर बांध:7 सेमी पानी की आवक, जलस्तर 311.87 आरएल मी. हुआ

जयपुर बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक धीरे धीरे कम होने लगी है। सोमवार शाम 6 बजे तक बांध में 7 सेमी पानी की आवक होने से बांध का जलस्तर 311.87 आर एल मीटर पहुंच गया। त्रिवेणी का जलस्तर 3.90 मीटर है। कनिष्ठ अभियंता कमलेश मीणा ने बताया बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश से बांध में पानी की तेज आवक थी। रविवार शाम बांध का जलस्तर 311.80 आर एल मीटर था जो सोमवार शाम 6 बजे तक 7 सेमी बढकर 311.87 आर एल मीटर हो गया।
13 इलाकों में आज भी पेयजल सप्लाई नहीं
जयपुर। अमानीशाह हैडवर्क्स में मेंटीनेंस की वजह से मंगलवार को कई इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, विश्वकर्मा, शास्त्री नगर, राम नगर, नाहरी का नाका, हरमाड़ा, अनोखा गांव, दादी का फाटक, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, सिंहद्वार, अंबाबाड़ी में सप्लाई बाधित रहेगी।