Tue. May 6th, 2025

बैठक:प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर ग्रेटर निगम आयुक्त ने बैठक ली

जयपुर प्रशासन शहरों के संग अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। आयुक्त ने निर्देश दिए कि कैंप स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। साथ ही जिन रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं, उन्हें तत्काल भरें ताकि किसी भी प्रकार का कार्य प्रभावित नहीं हो। किसी भी लिपिक के पास कोई भी अनिर्णित पत्रावली नहीं होनी चाहिए अन्यथा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही प्रत्येक उपायुक्त को मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अभी तक प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्री कैंपों में पट्‌टों के लिए 308 आवेदन आए हैं, जबकि 5400 पट्‌टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। अतिरिक्त आयुक्त बृजेश कुमार चांदौलिया ने बताया कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सके इसके लिए नगर मित्र भी लगाए हैं, जो लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *