Sat. Nov 23rd, 2024

राजस्थान में 28 सितम्बर से फिर शुरू होगा रोडवेज बसें, ऑनलाइन बुकिंग के लिए खुलेगी विंडो; रीट अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

जयपुर रीट भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों को लाने और ले-जाने के लिए राज्य सरकार ने लगाई 3500 से ज्यादा बसों को 3 दिन तक आमजन के सफर के लिए बंद कर दिया था, जिसे कल से फिर शुरू किया जाएगा। वहीं कल से ही लोग रोडवेज बसों की टिकट ऑनलाइन भी बुक करवा सकेंगे।

राजस्थान रोडवेज की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आमजन के लिए पहले की तरह रोडवेज बसों का संचालन कल से शुरू हो जाएगा। सभी रूटों पर बसें संचालित की जाएगी और ऑनलाइन टिकट्स की बुकिंग के लिए विंडो खोल दिया जाएगा। रोडवेज हैडक्वाटर की तरफ से भी डिपो मैनेजर को आदेश जारी करते हुए 28 सितम्बर से बसों का संचालन सामान्य दिनों की तरह करने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि राजस्थान रोडवेज ने रीट अभ्यर्थियों को लाने और उने वापस उनके गृह जिलें में छोड़ने के लिए अपने बेड़े की तमाम बसें लगा दी थी। इसके चलते सामान्य यात्रियों के लिए बसों का संचालन बहुत कम कर दिया था। इसके अलावा पिछले सप्ताह 22 सितम्बर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग को भी बंद कर दिया था। साथ ही जिन व्यक्तियों के टिकट पहले से बुक थे उनके टिकट्स कैंसल करके उन्हें रिफण्ड किया गया था।

30 सितम्बर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे रीट के अभ्यर्थी

रोडवेज प्रशासन की ओर से रीट अभ्यर्थी जो अब तक परीक्षा देने के बाद अब तक अपने गृह जिलों में वापस नहीं लौटे हैं, उनके लिए 30 सितम्बर तक फ्री बस सफर का प्रावधान कर रखा है। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड को रोडवेज बस में दिखाना होगा और उसी एडमिट कार्ड के आधार पर उसे जीरो बैलेंस की टिकट जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *