वेदर अपडेट:फिर मानसून सक्रिय, शहर में हल्की व गांवों में तेज बारिश
बाड़मेर जिले में 2 दिन धूप और उमस के बाद सोमवार को मौसम ने करवट बदल ली है। साेमवार काे दिनभर तेज उमस और गर्मी के बाद शाम 4 बजे अचानक तेज बौछारों के साथ बारिश शुरू हुई। बाड़मेर शहर में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले दो दिन से बारिश नहीं थी, ऐसे में एकाएक मौसम बदला है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक फिर तेज बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 36.8 और न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आगे क्या: मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर मौसम पलटा है, इससे दक्षिश, पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज और हल्की बारिश की संभावना है। 1 अक्टूबर तक बरसाती मौसम रहेगा।