सीजफायर समझौते के बावजूद आतंकियों से घुसपैठ कराने में जुटा पाक, जानिए उरी सेक्टर में LOC पर क्या हालात हैं?
जम्मू: अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन का साइड इफेक्ट ये हुआ है कि पाकिस्तान सीजफायर के समझौते के बावजूद फिर से आतंकियों की घुसपैठ करवाने में जुट गया है और घुसपैठ की ये कोशिश जम्मू कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में की जा रही है. एलओसी पर आतंकियों की इस हलचल का जवाब देने के लिए सेना हर पल चौकन्नी है. उरी सेक्टर में हालात का जायजा लेने एबीपी न्यूज की टीम खुद एलओसी पर पहुंची. उरी सेक्टर में LOC पर क्या हालात हैं? जानिए इस रिपोर्ट में. बीते दस दिनों के अंदर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों ने तीन बार घुसपैठ की कोशिश की. 23 सितंबर को इसी दौरान सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए. जानकारी के मुताबिक, जान बचाकर भागने वाले दो आतंकियों में एक पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट भी था, जो आतंकियों का गाइड बनकर आया था. सेना के मुताबिक मारे गए आतंकियों से-
भारतीय सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि अभी पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता चल रहा है. इसलिए सेना पहले गोली नहीं चला सकती. आतंकियों के फेंसिंग तक आने का इंतजार किया जाता है, उसके बाद उनका काम तमाम कर दिया जाता है. पीओके में अभी कम से कम डेढ़ सौ आतंकी मौजूद
|