अगले दो T20 विश्व कपों में टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान कौन होना चाहिए, गावस्कर ने बताए नाम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बात का खुलासा किया है कि वे आने वाले दो टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। बावजूद इसके सुनील गावस्कर चाहते हैं कि अगले महीने से शुरू होने वाले और फिर अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभाले। उपकप्तान को लेकर उन्होंने केएल राहुल और रिषभ पंत को चुना है।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में टीम इंडिया के अगले कप्तान और उपकप्तान के बारे में बात की और कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा अगले दो विश्व कप के लिए तैयार हैं। आप कह सकते हैं कि वे (विश्व कप) बैक-टू-बैक हैं, पहला एक महीने में शुरू हो रहा है और दूसरा अब से ठीक एक साल बाद। तो स्पष्ट रूप से आप इस विशेष चरण में बहुत से कप्तानों को नहीं बदलना चाहते हैं। इन दोनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे।
वहीं, उपकप्तान की लेकर ने कहा, “मैं उपकप्तान के लिए केएल राहुल को देख रहा हूं। मैं रिषभ पंत को भी ध्यान में रखूंगा, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने दिल्ली की स्टार टीम का नेतृत्व किया है और जिस तरह से वह टी20 प्रारूप में गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं, वह वास्तव में प्रभावशाली रहे हैं, नोर्खिया और रबाडा का इतने चतुर तरीके से उपयोग कर रहे हैं कि उनमें वास्तव में एक स्ट्रीट-स्मार्ट कप्तान दिखाता है। आप हमेशा एक स्ट्रीट-स्मार्ट कप्तान चाहते हैं जो परिस्थितियों को पढ़ सके और तुरंत कार्य कर सके। तो हां, राहुल और पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं उप कप्तान के तौर पर देखूंगा।