Tue. Apr 29th, 2025

कोलकाता नाइटराइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान मोर्गन जीत से बेहद खुश, टीम में बदलाव का राज खोला

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स तीन विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. केकेआर इस जीत के सहारे प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है.

मोर्गन ने कहा कि उनके लिए फील्डिंग चुनने का फैसला आसान नहीं था. कप्तान ने कहा, ”तीन दिन में दो मैच खेलना मुश्किल होता है लेकिन दो अंक जुटाने की खुशी है. टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला आसान नहीं होता.”

मोर्गन ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि कड़े मुकाबले में उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. मोर्गन ने कहा, ”दोनों टीमों ने कड़ा क्रिकेट खेला. गर्मी के बीच चीजें आपके हाथ से निकल सकती हैं. शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ.”

मैकुलम को दिया श्रेय

आईपीएल बहाल होने के बाद चार में से तीन मैच जीतने वाले नाइट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ केकेआर चौथे स्थान पर है. केकेआर का नेट रन रेट भी काफी बेहतर है इसलिए अगर वह तीन में से दो मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *