Wed. Apr 30th, 2025

निर्देश:प्रशासन गांवों के संग अभियान के कार्यों का ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार: एडीएम

करौली अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीना ने अधिकारियों को 2 अक्टूबर को शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में होने वाले कार्यों कार्यों की सूची बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।एडीएम परसराम मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक में बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 21 विभागों के कार्य कराए जाने हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारी कार्यों की सूची बना लें और उन कार्यों का फील्ड में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, कोषाधिकारी भरतलाल मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीना, डीएसओ रामसिंह मीना, एसई पीएचईडी रामनिवास मीना सहित अन्य विभागों केअधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *