पानी की आवक लगातार जारी:बीसलपुर बांध : 6 सेमी पानी की आवक, जलस्तर 311.93 मीटर
अजमेर बीसलपुर में मंगलवार को 6 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई। मंगलवार रात 10 बजे बांध का जलस्तर 311.93 मीटर था, उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बांध का जलस्तर 312 मीटर को पार कर जाएगा। बांध में धीमी गति से पानी की आवक लगातार जारी है। सोमवार रात 10 बजे बांध का जलस्तर 311.87 मीटर था, जो मंगलवार रात 10 बजे तक 311.93 मीटर पहुंच गया।
हालांकि, सितंबर महीने के शुरुआती दिनों में माना जा रहा था कि बांध में पानी की आवक नहीं होगी, लेकिन मध्यप्रदेश के मोरवन बांध व चित्तौड़ के गंभीरी बांध में पानी ओवर फ्लो होने के कारण बीसलपुर में पानी की आवक जारी रही। अब बांध का जलस्तर 312 मीटर के पास पहुंचने वाला है। 312 मीटर जलस्तर आने के बाद जलदाय महकमे की ओर से पेयजल में हो रही कटौती को बंद करने के लिए जयपुर मुख्यालय बात की जाएगी। संभावना है कि अक्टूबर पहले सप्ताह से कटौती बंद कर दी जाए। कटौती किए जाने के बाद से शहर में 48 के बजाए 72 घंटे में पानी दिया जा रहा है।