Tue. Apr 29th, 2025

रोहित शर्मा ने सौरभ तिवारी को सराहा, हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को बताया अच्छा संकेत

मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने खुद को प्लेऑफ की रेस में भी बनाए रखा है. मुंबई ने इस मैच के लिए ईशान किशन की जगह टीम में सौरभ तिवारी को शामिल किया था. कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला निर्णायक साबित हुआ. रोहित शर्मा ने सौरभ और हार्दिक के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

तिवारी ने 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 37 गेंद में 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी पारी से मुंबई ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने सौरभ तिवारी की बल्लेबाजी की तारीफ की. रोहित ने कहा, ”ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. सौरभ तिवारी ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होंने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की.”

हार्दिक की वापसी से खुश रोहित

मुंबई इंडियंस को यूएई में लगातार तीन हार झेलने के बाद पहली जीत मिली है. 11 मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम 10 प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब हो गई है. प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए मुंबई को अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *