Sat. Nov 23rd, 2024

विरोध:राजस्व सेवा परिषद ने मांगों को लेकर पैनडाउन हड़ताल कर किया प्रदर्शन

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल मे पैनडाउन विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ. भास्कर विश्नोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि राजस्व सेवा परिषद के साथ हुए समझौते मे पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार के वेतन सुधार, 3 जुलाई 2021 के समझौते के अनुसार पटवारी को 5 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने पर वरिष्ठ पटवारी वेतन श्रृखंला, नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिसूचित करने, स्थानान्तरण नीति स्पष्ट करना आदि के निस्तारण मांग की गई।

सेवा परिषद द्वारा जल्द मांगों का निस्तारण नही करने पर 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान कैम्पों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस मौके तहसीलदार निरभाराम कोडे़चा, आरआई नेमीचंद बेगड़, संजय टेलर, प्रेमप्रकाश अरोड़ा, रामनिवास चौधरी, जगदीश बागड़ी, पारसमल पंवार, उपशाखा अध्यक्ष मंजू माली, सूरज सूत्रकार, ममता शर्मा, रहीशा बानों, शक्तिसिंह, घनश्याम मेघवाल, रामकिशोर चौधरी, देवराज प्रजापत, हामिद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *