Fri. Nov 15th, 2024

वीवो के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन:कल लॉन्च होगी X70 सीरीज, इसमें 50+48+12+8 MP का कैमरा मिलेगा; अल्ट्रा-सेंसिंग गिंबल फीचर से लैस होगा

वीवो X70 प्रीमियम सीरीज के स्मार्टफोन 30 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी होंगे। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन वीवो X70, X70 प्रो और X70 प्रो प्लस लॉन्च किए जा सकते हैं। इसका लॉन्चिंग इवेंट 12.00 PM पर शुरू होगा। कंपनी ने इवेंट को लेकर जो टीजर जारी किया है उसमें वीवो X70 प्रो और X70 प्रो प्लस को दिखाया गया है। इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

वीवो X70 सीरीज की कीमत
चीनी बाजार में वीवो X70 के ब्लैक, व्हाइट और नेबुला वैरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 42,187 रुपए) है। वहीं, प्रो वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4,299 युआन (करीब 49,030 रुपए) है। वीवो X70 प्रो प्लस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5,500 युआन (करीब 62,728 रुपए) है। भारत में वीवो X70 प्रो की कीमत 46,990 रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं, वीवो X70 प्रो प्लस वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपए हो सकती है।

कंपनी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि X70 प्रो और X70 प्रो प्लस में ZEISS T कोटिंग फीचर और अल्ट्रा-सेंसिंग गिंबल कैमरा मिलेगा। इस फीचर से वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन हिलने पर भी शानदार रिकॉर्डिंग होगी। पुराने मॉडल में डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर मिला था, अब इसमें एक्सीनोस 1080 प्रोसेसर भी मिलेगा।

वीवो X70 सीरीज का स्पेसिफिकेशंस

  • वीवो X70 और वीवो X70 प्रो में 6.56-इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,376 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। X70 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 और X70 प्रो में एक्सीनोस 1080 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • इन स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल का सोनी IMX766V सेंसर दिया है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। X70 में 4,400mAh में और वीवो X70 प्रो में 4,500mAh बैटरी मिलेगी। दोनों 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी।
  • वीवो X70 प्रो प्लस में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *