Fri. Nov 22nd, 2024

‘दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कमजोरियों पर काम करना होगा, कोलकाता से मिली हार आंखें खोलने वाली’

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचकर ट्राफी जीतने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल भी शानदार खेल दिखाया है। अब तक टीम 11 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम इस हार से सावधान रहने की बात कही।

28 सितंबर को कोलकाता ने दिल्ली की टीम को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई थी। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बुधवार को कहा कि केकेआर के खिलाफ हार आंखें खोलने वाली है और उनकी टीम आइपीएल के अंतिम चरण में अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए तैयार है।

11 मैचों में आठ जीत के साथ प्लेआफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी रिषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को मंगलवार को शारजाह में कम स्कोर वाले मैच में केकेआर के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस सीजन में टीम लगातार टाप दो टीमों में शामिल ही है और प्लेआफ में भी इन्ही जगहों पर रहते हुए पहुंचने की उम्मीद है।

आमरे ने कहा, ‘जब आप हारते हो तो आगामी मैचों के लिए कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करते हो और यही हमारी मानसिकता होनी चाहिए। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और प्रत्येक मैच में अपना शत-प्रतिशत देंगे।’

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आमरे हालांकि खिलाडि़यों ने जो जज्बा दिखाया उससे खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुश्किल हालात में पंत पारी के अंतिम ओवर तक खेले, जिसके कारण हम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाए। यहां तक कि गेंदबाजी करते हुए भी खिलाडि़यों ने कड़ी टक्कर दी और सुनिश्चित किया कि केकेआर के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं हो। आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *