विचार विमर्श हुआ:पं.स. की साधारण सभा में सड़क-बिजली का मुद्दा छाया
सेड़वा पंचायत समिति सेड़वा के सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की साधारण सभा विधायक पदमाराम मेघवाल, सेड़वा प्रधान रमेश कुमार भील, पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद के सानिध्य में आयोजित की गई। पंचायत समिति की साधारण सभा में मुख्य मुद्दा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क लंबाई उन्नयन कार्य के प्रस्तावों को लेकर विचार विमर्श का रहा।
बैठक के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किसानों को सिंचाई के लिए 7 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा बिजली में हो रही बार-बार कटौती से निजात दिलाने की मांग की। पूर्व बैठक के दौरान लिए गए प्रस्ताव के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक के दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल ने 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान आमजन के अधिक से अधिक कामों को करने की बात कहते हुए कहा। बैठक के दौरान सेड़वा विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, जिला परिषद सदस्य राजाराम भादू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य आदि मौजूद रहे।