Sat. Nov 23rd, 2024

अदानी के पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम में किया वत्स रैली का आयोजन

अदानी फाउंडेशन कवाई द्वारा संचालित पशुधन विकास कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम बमोरी में पशु वत्स रैली का आयोजन किया गया जिसमें गांव के 40 बछड़ियो को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में अदानी पॉवर प्लांट हेड श्री आनंद चटर्जी एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग श्री हरि बल्लभ मीणा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
संयुक्त निदेशक ने पशुपालकों को बताया कि स्थानीय उन्नत नस्ल के पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से उन्नत एवम् दुधारू नस्ल की बछड़िया पैदा करना पशुपालकों की आजीविका वृद्धि का सबसे अच्छा माध्यम है साथ ही नर पशुओं का बंधियाकरण करवाना चाहिए। इस अवसर पर अदानी पॉवर प्लांट हेड द्वारा पशुपालकों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से आय बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवम् पशुपालकों को कार्यक्रम में जुड़कर अन्य लोगो को प्रोत्साहित करने हेतु बताया गया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी द्वारा उपस्थित सदस्यों को अदानी फाउंडेशन द्वारा संचालित पशुपालन विकास कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि विगत 4 वर्षों में कार्यक्रम के माध्यम से कुल 800 से अधिक बछड़ा बछड़ी क्षेत्र में पैदा हुए हैं जोकि उन्नत नस्ल के हैं।
वत्स रैली के दौरान पशुपालन विभाग से वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश एवम् डॉ. बलराम मीणा उपस्थित रहे।।
इस अवसर पर अदानी फाउंडेशन से पुष्कर सुथार, दीपक मालवीय एवम् जेके ट्रस्ट से विजय पारीक, वसीम, गणेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *