ग्रामीण ओलिंपिक खेलों:रजिस्ट्रेशन कराने की आज अंतिम तिथि
चूरू राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से होने वाली राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के पंजीयन करवाने का 30 सितंबर को अंतिम दिन है। जिला खेल अधिकारी सरस्वती मुण्डे ने बताया कि खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एप RGOK बनाया गया है।
ई-मित्र पर भी ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। मंगलवार तक बीदासर में 512, चूरू में 552, राजगढ़ में 748, रतनगढ़ में 643, सरदारशहर में 766, सुजानगढ़ में 958, तारानगर में 673 व जिले में कुल 4852 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।