Sun. May 19th, 2024

चंडीगढ़ में सिद्धू और CM चन्नी की मीटिंग शुरू; हाईकमान का संदेश लेकर पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी

नवजोत सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के प्रधान रहेंगे या जाएंगे? इसका फैसला आज ही हो जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में CM चरणजीत चन्नी के साथ सिद्धू की मीटिंग शुरू हो गई है। सिद्धू पंजाब में DGP इकबालप्रीत सहोता और एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को हटाने की मांग पर अड़े हैं। मीटिंग में हाईकमान के दूत के तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी भी मौजूद हैं। वो यहां के पूरे घटनाक्रम के बारे में हाईकमान को सूचना देंगे। इसके अलावा हाईकमान का भेजा संदेश भी बताएंगे।

मुलाकात से पहले सिद्धू ने सीधी लड़ाई छेड़ी

मीटिंग से पहले ही सिद्धू ने सरकार से सीधी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पंजाब भवन में उनकी CM चरणजीत चन्नी से मीटिंग से पहले ही सिद्धू ने DGP इकबालप्रीत सहोता पर हमला कर दिया है। सिद्धू ने सहोता पर पिछली बादल सरकार को क्लीन चिट देने के मुद्दे को उठाया है। सिद्धू ने कहा कि इसी अफसर ने SIT प्रमुख होते हुए दो सिख युवकों को गलत तरीके से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में फंसाया था। तब मौजूदा मंत्रियों, पूर्व प्रधान जाखड़ और मौजूदा गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने मिलकर युवकों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया था। सीधे तौर पर सिद्धू ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अफसर रहेंगे या फिर वो पंजाब में कांग्रेस के प्रधान रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed