जिले का बढ़ाया मान:बसुकेश ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण और प्रवीण ने हैमर थ्रो में रजत पदक जीता

चूरू जिले के दो युवा खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में 27 से 29 सितंबर तक हुई 23 वर्षीय सीनियर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। राजगढ़ के जयपुरिया पट्टा खालसा के बसुकेश पूनिया ने डिस्कस थ्रो में 53.27 मीटर फेंक पहला स्थान प्राप्त किया।
बसुकेश ने गोल्ड मेडल जीता। बसुकेश के पिता सूरजभान पूनिया चूरू पुलिस लाइन में हैड कांस्टेबल हैं। इसी प्रकार छाजूसर के प्रवीण कुमार खोथ ने नेशनल चैंपियनशिप में हैमर थ्रो में 61.81 मीटर फेंक कर सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्रवीण के पिता बृजेंद्रसिंह भी पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी हैं।