परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 23 व 24 काे
चित्तौड़गढ़ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 परीक्षा 23 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर रविवार को हाेगी। समय प्रातः 8:30 से 11:30 बजे एवं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक 4 चरणों मे आयोजित हाेगी। जिले में इस परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के मध्यनजर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार शाम 7 बजे ग्रामीण विकास सभागार में मीटिंग का आयोजन कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में किया गया।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से रीट परीक्षा में रही कमियों को लेकर सुझाव मांगे एवं रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को साधुवाद दिया। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी समस्त निर्देशों का ध्यान रखें, परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो, तूफान एवं बारिश की घटनाओं को लेकर अलर्ट रहें एवं सफल रूप से परीक्षा का संचालन करें। उन्होंने परीक्षा के कम से कम सात दिन पूर्व ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए, जिससे कि अनावश्यक हड़बड़ाहट से बचा जा सके। एडीएम द्वितीय ज्ञानमल खटीक, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, गंगरार उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।