प. बंगाल की 3 सीटों पर हो रही वोटिंग, 3 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद की जंगीपुर और शमशेरगंज सीटों पर वोटिंग जारी है। सभी की नजर भवानीपुर पर है जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव मैदान में हैं। ममता बनर्जी पिछले विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट हार गई थीं। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनके लिए यहां जीत हासिल करना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि Bhabanipur Bypoll पर पूरे देश की नजर है। यहां से भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल, तो माकपा ने श्रीजीब बिस्वास को मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सीटों का नतीजा 3 अक्टूबर को आएगा।
भवानीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया कि वार्ड संख्या 72 के मतदान केंद्र पर मदन मित्रा (टीएमसी विधायक) ने जानबूझकर वोटिंग मशीन बंद कर दी है क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं।
तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। अप्रैल में दो उम्मीदवारों की मौत के बाद जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
सुबह से ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के कई बूथों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। अधिकारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों को कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मास्क और सैनिटाइटर के साथ स्टॉक किया गया है।