बजट घोषणा:बदहाल सड़कों से जल्द ही मिलेगी मुक्ति, 11 करोड़ से 22 सड़कों का होगा नवीनीकरण
जोधपुर पहले बिना बारिश और अब बारिश ने सड़कों को खस्ताहाल बना दिया है लेकिन अब शहर की सड़कों की सेहत सुधरने वाली है। बजट घोषणा के अतिरिक्त सीएम अशोक गहलोत ने कई सड़कों की हालात सुधारने के लिए बजट दे दिया है। जहां डीएमएफटी और सीएम घोषणा में कई सड़कें नई बनाई जा रही हैं वहीं एक दर्जन से अधिक सड़कों का नवीनीकरण भी हाेगा जिस पर 11 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हाेंगे।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से एक सप्ताह में काम शुरू करवाने की उम्मीद है। इसमें तीनाें विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों को शामिल किया गया हैं। 22 में से 7 सड़कें शहर विधानसभा की है जबकि 9 सरदारपुरा और 6 सूरसागर विधानसभा की हैं।
सीएम ने घोषणा की है, जल्द ही शुरू होंगे काम
करीब 16 सड़कों के नवीनीकरण का काम होगा। सारी सड़कें सीएम घोषणा की है। जल्द ही काम शुरू करवा देंगे। -रमेश माथुर, एक्सईएन, सिटी पीडब्ल्यूडी
शहर विधानसभा: 7 सड़कें, 9.92 किमी, खर्च होंगे 4.77 करोड़ रुपए
1. चौपासनी रोड से नेहरु पार्क भोजराज मार्ग करीब 1.20 किमी।
2.सरदारपुरा अपर रोड की 3.30 किमी।
3. जालोरी गेट-गोल बिल्डिंग-चौपासनी रोड 0.75 मीटर लंबी सड़क।
4. सरदारपुरा सड़क बीएल कोठारी मार्ग-राजपुरोहित हॉस्टल की 0.80 मीटर सड़क।
5. संपर्क सड़क मोहनपुरा क्षेत्र सड़क की 1.37 मीटर लंबी सड़क।
6. हाईकोर्ट कॉलोनी रोड की 2 किमी लंबी सड़क।
7. तीजा माजी मंदिर से सोजती गेट की 0.50 मीटर लंबी सड़क।
सरदारपुरा विधानसभा: 9 सड़कें, कुल 12.5 किमी सड़क पर 349.46 लाख खर्च
1.शिप हाउस से महखमा खास तक की 1 किमी लंबी सड़क।
2. संपर्क सड़क मंडोर बायपास की 0.35 मीटर लंबी सड़क।
3. संपर्क सड़क खोखरिया बेरा तक की 4 किमी लंबी सड़क।
4. संपर्क सड़क नागोरी बेरा रोड की 2.50 किमी लंबी सड़क।
5. लिंक रोड नागौर रोड से नागौरी गेट वाया खेत सिंह का बंगला की 0.80 सड़क।
6. संपर्क सड़क नागौरी गेट से महामंदिर रेलवे क्रॉसिंग तक की 0.80 मीटर लंबी सड़क।
7. संपर्क सड़क नागौरी गेट से महामंदिर रेलवे स्टेशन वाया राम मोहल्ला की 0.85 मीटर लंबी सड़क।
8. राइका बेरा से बासनी तंबोलिया तक की 1.20 किमी लंबी सड़क।
9. पेतलाक नाडी स्टेडियम से निंबा निबंडी रेलवे फाटक की चौड़ाईकरण 1 किमी की सड़क।
सूरसागर विधानसभा: 6 सड़कें, कुल 3.45 किमी लंबाई और 278.64 लाख खर्च होंगे
1. चौहाबो सेक्टर 21 ई के पास सर्वजातीय श्मशान तक सड़क पर 0.80 मीटर सड़क।
2.सिवांची गेट से श्रीरामऋषि महाराज गड्डी से होकर शिवदत्त गड्डी तक की 0.35 मी. सड़क।
3.चौहाबो सेक्टर 20 ई की मुख्य सड़क वाया गुरुनानक स्कूल के पीछे 0.50 मी. सड़क।
4. मनोहर नगर, चौपासी के गली नं.7, 8 व 9 में 0.75 मीटर लंबी सड़क।
5. चौहाबो दूसरा पुलिया से राबाउमावि सिवांची गेट की एप्रोच की 0.45 मीटर सड़क।
6. चौहाबो तीसरा पुलिया से प्रथम पुलिया मुख्य सड़क को जोड़ने वाली 0.60 मी. लंबी सड़क।