राहत की खबर:2 साल बाद 9वीं क्लास की 35862 छात्राओं को मिलेगी साइकिल
बाड़मेर जिले में 2020 में कोरोनाकाल की वजह से स्कूलें बंद हो गई। सरकार की ओर से 9वीं क्लास बालिकाओं को स्कूल तक जाने के लिए साइकिल दिए जाने का प्रावधान है। जो बालिका साइकिल नहीं लेना चाहती है उसे ट्रांसफर वाउचर के रूप में 10 रुपए रोज का भत्ता मिलता है। ऐसे में कोरोना की वजह से 2020-21 और 2021-22 की 35862 बालिकाओं को अब साइकिल वितरण होगा।
इसके लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर साइकिल पहुंचनी शुरू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजन शर्मा ने बताया कि 2020-21 की 16997 और 2021-22 की 18865 बालिकाओं को साइकिल दी जाएगी। फिलहाल पर्याप्त साइकिल नहीं पहुंची है, अगले महीने तक इनका वितरण शुरू होगा। इससे पैदल सफर करने वाली बालिकाओं को राहत मिलेगी।