Tue. May 20th, 2025

रोहित शर्मा की नज़र टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर, कहा- कोई कसर नहीं रहने देंगे

टी20 वर्ल्ड कप: अगले महीने यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की नज़रें वर्ल्ड कप जीतने पर हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया टी20 विश्व को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है वह सब करेगी.

भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. रोहित ने कहा, ”इस आईसीसी टी20 विश्व कप में हम इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा. हम इसके लिए आ रहे हैं. मैं इसे जीतने आ रहा हूं.”

रोहित शर्मा ने पहले टूर्नामेंट में मिली जीत को याद किया. उपकप्तान ने कहा, ”24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग. जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ. उस समय किसने सोचा था कि हमारी कम अनुभवी टीम वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच देगी.”

14 साल पहले नाम किया था खिताब

अभी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे रोहित और कप्तान विराट कोहली भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य होंगे. रोहित ने 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed