Mon. Apr 28th, 2025

हैप्पी बर्थडे शान:सिल्वर पैंट और अजीब शर्ट पहनकर शादी की बात करने गर्लफ्रेंड राधिका के घर पहुंच गए थे सिंगर शान, लुक देखकर पैरेंट्स हो गए थे हैरान

अपनी मधुर आवाज से बॉलीवुड फिल्मों के गाने और कई म्यूजिक एलबम के गानों को चार्टबस्टर बनाने वाले सिंगर शान आज पूरे 59 साल के हो चुके हैं। शान ने महज 4 साल की उम्र में जिंगल्स गाकर सिंगिंग करना शुरू किया था जिसके सालों बाद वापसी कर उन्होंने म्यूजिक एलबम और रिमिक्स गानों से देश भर के लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। आज सिंगर के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

शान का जन्म 30 सितम्बर 1972 में मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था। शान के दादा, जहर मुखर्जी एक पॉपुलर लिरिसिस्ट थे और उनके पिता मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान की ही तरह उनकी बहन सागरिका भी एक पॉपुलर सिंगर हैं।

शान ने बचपन में कमर्शियल एड में जिंगल गाकर करियर सिंगिंर करना शुरू किया था। जिसके सालों बाद उन्होंने रिमिक्स गाने गाए। शान और उनकी बहन सागरिका को मैग्नासाउंड रिकॉर्डिंग कंपनी द्वारा साइन कर लिया, जिस दौरान उन्होंने क्यू-फंक समेत कई हिट म्यूजिक एलबम दीं। शान ने आरडी बर्मन का गाना रूप तेरा मस्ताना का रिमिक्स गाना गाया था, जिसके बाद उन्हें फेम हासिल होने लगा। साल 1999 में शान ने भूल जा गाना लिखा, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसी साल शान ने अपनी एलबम तनहा दिल रिलीज की जो एक चार्टबस्टर साबित हुआ था।

रोमांस से भरपूर थी सिंगर की लाइफ

शान हमेशा से ही बेहद शर्मिले स्वाभाव के रहे हैं। 24 साल की उम्र में शान की मुलाकात बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली, 18 साल की राधिका मुखर्जी से हुई थी। शान के शर्मिले स्वाभाक के कारण उन्हें अपने दिल की बात सामने रखने में काफी वक्त लगा, लेकिन जब उन्होंने प्रपोज किया, तो उनका अंदाज देकर राधिका शॉक हो गई थी।

रोमांटिक अंदाज में किया था राधिका को प्रपोज

कुछ मुलाकातों के बाद शान ने राधिका के सामने घुटनों पर बैठकर कहा था, ये समंदर, ये आसमान और ये हवाएं गवाह है, मैं तुमसे पूछता हूं, क्या मुझसे शादी करोगी? शर्मिले शान का ये अंदाजा देखकर राधिका शॉक हो गई थीं। उन्हें ये सब एक सपने जैसा लगा, हालांकि उन्होंने तुरंत हां कर दी।

अजीब कपड़े पहनकर रिश्ता लेकर पहुंचे थे शान

शान का प्रपोजल कबूल करने के बाद राधिका उन्हें अपने पैरेंट्स से मिलवाने लेकर गईं। इस दौरान शान ने सिल्वर रंग की पैंट और अजीब दिखने वाली शर्ट पहनी थी। शान का अवतार देखकर हर कोई हैरान था।

राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि शान को देखकर उनके पिता ने पूछा था, क्या तुम इस कलाबाज से शादी करना चाहती हो। पहला इंप्रेशन खराब होने के बावजूद राधिका के घरवाले शान के व्यवहार से इम्प्रेस हो गए और दोनों ने साल 2002 में शादी कर ली। कपल के दो बेटे सोहम और शुभ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *