Fri. Nov 22nd, 2024

अस्पतालों में आज से बदला समय:मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत पीएचसी व सीएचसी 9 से 3 बजे तक खुलेगी,इमरजेंसी सेवा 24 घंटे रहेगी चालू

डूंगरपुर अब अस्पताल के बदले हुए समय पर ओपीडी में डॉक्टर मिलेंगे और मरीजों की जांच होगी। हालांकि इमरजेंसी सेवा अस्पतालों में 24 घंटे जारी रहती है। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आज से समय बदल गया है। अस्पताल में अब 8 से 2 बजे के समय को बढ़ाकर 9 से 3 बजे का किया गया है। इस दौरान डॉक्टर जनरल ओपीडी और वार्डों में राउंड पर मरीजों को देखेंगे। हालांकि जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समय में भी बदलाव किया गया है।

सीएमएचओ डॉ.राजेश शर्मा ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी पहले 8 से 2 बजे की पारी में चलता था। आज से समय में बदलाव किया गया है। जिला अस्पताल की तरह ही सीएचसी व पीएचसी भी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। उस समय डॉक्टर मरीजों को ओपीडी में देखकर इलाज करेंगे।

सीएमएचओ ने कहा कि लोग किसी भी तरह की बीमारी होने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाये। मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा लगातार 24 घंटे चालू रहेगी। मरीज किसी भी समय जाकर अपना इलाज करवा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *