गुलाब चक्रवात:मानसून के आखिरी दिन गरज-चमक के साथ 1 घंटे में 1 इंच बारिश, शहर तरबतर
सागर मानसून सीजन के अंतिम दिन शहर में तेज बारिश ने अपना असर दिखाया। अब बारिश का सिलसिला थम जाएगा। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लोकल सिस्टम की वजह से 5 अक्टूबर तक हल्की बारिश अपना असर दिखा सकती है। उधर, शहर में गुरुवार को जो बारिश हुई है, वह तटीय इलाकों में उठे गुलाब चक्रवात के कारण बताई जा रही है। जिसका असर अब धीरे-धीरे कम होता जाएगा। उधर, मौसम विशेषज्ञों की मानंे तो बारिश की वजह से अभी कुछ दिनों पारा कम होता, लेकिन साफ मौसम होते ही तापमान में फिर से इजाफा हो जाएगा।
गुरुवार को एक बार फिर दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। साफ मौसम की वजह से तापमान चढ़ गया तो दोपहर बाद गरज के साथ बादल फिर छा गए। शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच 23.8 मिमी बारिश हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा। वह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह की आर्द्रता 83 फीसदी और शाम की आर्द्रता 94 फीसदी रही।
जिले में अब तक 871 मिमी बारिश
जिले में बारिश के सीजन में अब तक 871 मिमी बारिश हुई है। 1 जून से 30 सितंबर तक केसली में सबसे ज्यादा बारिश और सबसे कम बारिश शाहगढ़ में दर्ज हुई है। जबकि पिछले साल 30 सितंबर तक जिले में 942 मिमी बारिश हो चुकी थी।
भू-अभिलेख अधीक्षक के अनुसार सागर में 795.2 मिमी, जैसीनगर में 865.8 मिमी, राहतगढ़ में 966.2 मिमी, बीना में 734.4 मिमी, खुरई में 1031.4 मिमी, मालथौन में 746.7 मिमी, बंडा में 646.8 मिमी, शाहगढ़ में 640.2 मिमी, गढ़ाकोटा में 728.6 मिमी, रहली में 1018 मिमी, देवरी में 1010.1 मिमी और केसली में 1266.6 मिमी बारिश हुई है।