तेज बारिश होने से 4 बांधों की फिर से चली चादर, 2 अन्य हुए लबालब, जिले में अब तक 700 MM का आंकड़ा पार कर गई बारिश
टोंक जिले में लौटता मानसून काफी मेहरबान दिख रहा है। पिछले 2 दिन में ही 29 MM बारिश हुई है, जो कि जुलाई-अगस्त महीने में भी दो दिन में इतनी बारिश नहीं हो पाई थी। उधर, इन 2 दिनों में हुई तेज बारिश से जिले के 4 बांधों में फिर से करीब एक महीने बाद चादर चल पड़ी है। वहीं, दो अन्य बांध लबालब हो चुके हैं। इसी के साथ जिले में बारिश का आंकड़ा भी 700 MM के पार हो गया है। जो औसत वर्षा से 92 MM अधिक है।
इन बांधों की चली चादर
बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि गलवानिया, सहोदरा ठिकरिया, कुमारिया बांध की चादर चल पड़ी है। वहीं, हालोलाव कलमंडा व भागलपुर केरवालिया लबालब भर चुका हैं।
बारिश की स्थिति
बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी शिवांगी गोयल ने बताया कि जिले में अब तक 701 MM से अधिक बारिश हुई है। जो जिले के कुल औसत बारिश है करीब 92 MM अधिक है। 2 दिन पहले यानी कि 29 सितंबर को जिले में औसत बारिश 672 MM बारिश थी। जिले में अब तक 110 प्रतिशत से अधिक बारिश हो गई है। कुल औसत बारिश से 10 प्रतिशत बारिश अधिक हो गई है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी पड़ी
जिले समेत जयपुर, अजमेर जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में तीन-चार दिनों से पानी की आवक ठीक होने के बाद गुरुवार रात से फिर कम हो गई है। बांध का जलस्तर बुधवार देर शाम को ही 312 आरएल मीटर पहुंच गया था। उसके बाद 2 दिन में शुक्रवार सुबह 8 बजे तक महज 6 Cm पानी की आवक हुई है। इससे पहले तीन-चार दिन में एक दिन में आठ से दस सेमी पानी की आवक हुई थी। बीसलपुर बांध परियोजना के एईएन प्रतीक चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.6 आरएल मीटर हो गया है।