निरीक्षण:स्कूल में विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर परखा, पोषाहार वितरण व्यवस्था का किया निरीक्षण
करौली मासलपुर के विद्यालयों में गुरूवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं के शैक्षणिक स्तर के साथ पोषाहार वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने राष्ट्रीय निष्पत्ति सर्वे को लेकर निजी और सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान व शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि राष्ट्रीय निष्पत्ति सर्वे के तहत बच्चों में किताबी शिक्षा के साथ कौशल विकास कराना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा दिए जाने की जरूरत है इसके लिए राष्ट्रीय निष्पत्ति सर्वे के तहत 12 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाना है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार इस परीक्षा में सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक दृष्टि से करौली जिले की रैंक को बढाने के लिए उनके द्वारा विद्यालयों में सघन निरीक्षण किए जा रहे है बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा जा रहा है उन्होंने स्वस्थ किया है कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार नहीं होने पर संस्था प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मासलपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पोषाहार की वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के अनुसार पोषाहार की कमी पाई गई है इसके लिए पोषाहार की डिमांड भेजी जाएगी।। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के रिकार्ड का अवलाेकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है।